पेरिस में टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने वाली संस्था FATF की बैठक का काउंटडाउन शुरू हो गया है और इसी के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का दिखावा करने के लिए पाकिस्तान की कलाबाजियां भी शुरू हो गई हैं. आज पाकिस्तान की एक अदालत ने वहां के प्रिय आतंकवादी हाफिज सईद को टेरर फाइनेंसिंग के 2 मामलों में साढ़े 5-साढ़े 5 साल कैद की दो सज़ाएं सुनाईं, जो साथ-साथ चलेंगी. ज़ाहिर है हाफिज सईद को साढ़े 5 साल जेल में बंद करने की इस खबर से लगेगा कि पाकिस्तान उस पर कार्रवाई कर रहा है लेकिन घटनाक्रम से पता लगता है कि ये सब FATF की बैठक से ऐन पहले का दिखावा हो सकता है. देखें ये रिपोर्ट.