पाकिस्तान ने एक बार फिर करतारपुर बॉर्डर खोलने का फैसला लिया है. पाकिस्तान ने अपनी तरफ से इच्छा जताई है कि वो 29 जून से करतारपुर बॉर्डर खोलना चाहता है. एसजीपीसी की केंद्र सरकार से अपील की है वो पाकिस्तान के प्रस्ताव पर विचार करे. कोरोना की वजह से करतारपुर बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया गया था. 3 महीने बाद पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर करतारपुर साहिब श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया है. देखें वीडियो.
Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi tweets and share readiness to Indian Government about opening Kartarpur Sahib Corridor from June 29 on the occasion of the death anniversary of Maharaja Ranjit Singh. The Sikh pilgrim was closed from the past three months due to the novel coronavirus scare. Watch the video to know more.