पाकिस्तानी सेना की 'डर्टी पिक्चर' सामने आई है. जिसमें पश्तून नेता उमर खट्टक ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के लाहौर शहर में सैकड़ों पश्तून लड़कियों बेचा जा रहा है और उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा है. उमर खट्टक ने कहा कि इन लड़कियों का स्वात और वजीरिस्तान से अपहरण किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हमारे घरों को तबाह कर देती है. घरों और दुकानों को लूटा जाता है और हमारी महिलाओं से बलात्कार किया जाता है.
यूएनएचसीआर के अनुसार पाकिस्तानी सेना के आतंक के कारण पांच लाख लोग अफगानिस्तान पलायन कर गये हैं. उमर ने कहा कि पाकिस्तान ने पख्तूनों को काफी भ्रमित कर लिया है. लेकिन अब हमें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. पाकिस्तान ने इस इलाके को आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप के रूप में इस्तेमाल किया है.