जयपुर के शांति नगर इलाके में रहने वाली 17 साल की मशल माहेश्वरी 12वीं साइंस के एग्जाम में 96 फीसदी मार्क्स पाने के बाद भी मेडिकल एग्जाम नहीं दे पा रही है. वजह है उसकी नागरिकता. मशल पाकिस्तानी हिंदू है. बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए कुछ साल पहले उसका परिवार भारत आ गया. 12वीं के बाद जब मेडिकल का फॉर्म भरना चाहा तो नागरिकता ने उसका रास्ता रोक दिया.