जयपुर के शांति नगर इलाके में रहने वाली 17 साल की पाकिस्तानी हिंदू लड़की मशाल माहेश्वरी ने12वीं साइंस के एग्जाम में 91 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए, लेकिन जब मेडिकल का फॉर्म भरना चाहा तो नागरिकता ने उसका रास्ता रोक दिया. इसलिए उसे भारत में अपना भविष्य दिखा. लेकिन, यहां भी उसे पाक हिंदू होने की सजा मिली. कानून के मुताबिक वह भारत में पढ़ाई नहीं कर सकती है.