सीमा पार पाकिस्तान ने फायरिंग की रफ्तार बढ़ा दी है. पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार फायरिंग में आज 4 सिविलियन की मौत हो गई. हम आपको आरएसपुरा सेक्टर की लेटेस्ट तस्वीरें दिखा रहे हैं. जहां हर तरफ तबाही के निशान हैं. गोलियों के निशान है. जरा इस कार की हालत देखिए. इस कार में इतनी सुराखें हो चुकी हैं कि गिनना मुश्किल है. इस दीवार को देखिए. पाकिस्तानी हमले में ये दीवार ध्वस्त हो गई है. सीमा पर गांव के गांव वीरान हो रहे हैं. सुरक्षाबलों ने गोलीबारी के बीच लोगों को हटाना शुरू कर दिया है. कुछ गांव तो ऐसा भी है जो पाकिस्तानी हमले में पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इंटेलीजेंस इनपुट के मुताबिक हमले से साफ लग रहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान की सेना है. अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में सीमा की दूसरी तरफ चेनाब रेंजर्स के साथ सेना आ मिली है और अंधाधुंध फायरिंग कर रही है.