पंचायत आजतक के अंतिम और अहम सत्र 'मिशन 2019' में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान अमित शाह से पूछा गया कि कर्नाटक में देश का सारा विपक्ष एक साथ नजर आया, इस पर उनका कहना था कि विपक्षी एकता से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2019 में बीजेपी दोबारा सरकार बनाएंगी. कर्नाटक चुनाव के बाद दिखी विपक्षी एकता पर अमित शाह ने कहा कि उस पूरी तस्वीर में चंद्रबाबू नायडू के अलावा एक व्यक्ति या चेहरा ऐसा नहीं था जिसने 2014 में हमारे खिलाफ चुनाव न लड़ा हो. हमने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी को हराया था और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.