पंचायत आजतक के 12वें सेशन में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शिरकत की. महेश शर्मा से पूछा गया कि उनकी सरकार ने लाल किला क्यों किराये पर दिया? इस पर महेश शर्मा ने कहा कि किसने लाल किला बेचा और कौन खरीदार है? उन्होंने कहा कि जन भागीदारी बनाना प्रधानमंत्री का सपना है. उन्होंने कहा कि दो भागों में इसे बांटा गया. इमारत को सजाने, संवारने का काम भारत सरकार आर्कियोलॉजिकल सर्वे करेगा जबकि वहां सफाई, शौचालय और पार्किंग की व्यवस्था फिलन्थ्रापिक वर्क करेगा.