पंचायत आजतक के 12वें सेशन में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शिरकत की. महेश शर्मा से पूछा गया कि चौथे साल में सरकार की नब्ज कैसी चल रही है? इस पर उन्होंने कहा कि सरकार और देश दोनों की नब्ज ठीक चल रही है. देश भी आगे बढ़ रहा है और बीजेपी भी आगे बढ़ रही है. आजादी की रोशनी देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है. देखें- ये पूरा वीडियो.