पंचायत आजतक के अहम सत्र में केन्द्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस सेशन में उनसे 'हम फिट तो इंडिया फिट' मुद्दे पर बात की. जिसपर राज्यवर्धन ने कहा कि आजकल सुनने को मिलता है कि 30-40 साल की उम्र में लोगों को हार्ट अटैक आ जाता है तो कोई मोटापे से परेशान है. उन्होंने कहा कि कुछ समय अपने लिए निकालना चाहिए और काम में ही थोड़ा व्यायाम जोड़ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश को स्वस्थ रखने की है.