राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली की किसान यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है. राहुल की यह यात्रा ऐसे समय में हुई जब सपा में आपसी लड़ाई चल रही थी और बीजेपी भी सीमा सहित दूसरी चीजों में उलझी हुई थी. तो आखिर राहुल को अपनी इस यात्रा से क्या हासिल हुआ? आइए जानते हैं इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल के डिप्टी एडिटर पाणिनि आनंद से...