दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में तोतों की हुई पेशी. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ये शायद पहली बार था जब किसी केस में तोतों को जज के सामने पेश किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट में 13 उन तोतों को पेश किया गया, जिनकी तस्करी करके उन्हें विदेश भेजा जा रहा था. तोतों की तस्करी करने वाले आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया गया. आरोप है कि इन तोतों को अवैध तरीके से ताशकंद ले जाया जा रहा था, लेकिन सीआईएसएफ ने आरोपी को तोतों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर कस्टम डिपार्टमेंट को सौंप दिया. देखें आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की ये रिपोर्ट.