देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड हुई. 383 कामयाब कैडेट भारतीय सेना के अफसर बन गए. नए सैन्य अफसरों में सबसे ज्यादा 63 यूपी के हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा के 49 कैडेट हैं. बिहार के भी 35 कैडेट अफसर बने हैं. चौथे पोजिशन पर उत्तराखंड है जहां से 33 कैडेट अफसर बने हैं.