पूरे देश ने देखा कि पटना में सुशासन का विकास मॉडल कैसे पानी में बह रहा है. पटना के सरकारी अस्पताल के आईसीयू में पानी घुसा था और मछलियां तैर रही थीं, लेकिन एक दिन बाद सुशासन बाबू की सरकार जागी है. जिस आईसीयू में पानी बह रहा था वहां झाड़ू लग गई है. कीचड़ और गंदगी की सफाई हो रही है और मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.