सेना दिवस के मौके पर रविवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आने वाली हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे प्रतिद्वंदी हमारी ताकत को पहचानते हैं.
सेनाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम पड़ोसियों के साथ दोस्ती चाहते हैं. हमारी शांति को भंग करनेवालों को हम अपनी शक्ति प्रदर्शन की चेतावनी देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एलओसी पर किसी भी तरह की कार्रवाई का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.