अमेरिका के शिकागो में भीषण बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच तेज हवा चलने से ऐसा लग रहा है जैसे यहां बर्फीला तूफान आ गया हो. घऱ से बाहर निकलने वाले लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. सड़कों पर चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर जम गई है. ट्रेनों से लेकर गाड़ियों तक पर बर्फ की परत जम गई है. सड़क पर बर्फ की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं. तो कई सड़क से फिसलकर नीचे चली गई हैं.
Chicago is experiencing heavy snowfall. Due to the strong wind blowing between during snowfall, it feels like an icy storm. Watch the condition of Chicago in this video.