अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहेंगी. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है, वह इस बार अपने पूरे परिवार के साथ भारत आ रहे हैं. एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता 22 किमी. लंबा रोड शो करेंगे. इस दौरान साबरमती आश्रम में थोड़ी देर का पड़ाव होगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं, इस दौरान वह अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा का दौरा करेंगे. लेकिन उनके भारत पहुंचने से पहले ही अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर और जिन रास्तों से उनका काफिला निकलेगा, उनके आसपास लोगों में भारी उत्साह देख गया. ये बेताबी ट्रंप और पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए है.