गुजरात में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नोटों की बारिश आम बात हो गई है. सरकार में मंत्री जयेश रादड़िया पर नोटों की बारिश का वीडियो सामने आया है. नोटों की बारिश उस समय की गई जब राजकोट के एक कार्यक्रम में मंत्री जी शिरकत करने पहुंचे थे. यहां लोक कलाकारों की ओर से लोकभजन भी रखा गया था. इस कार्यक्रम में अतिथि बनकर गए मंत्री जयेश जैसे ही मंच के नजदीक पहुंचे तब लोग उन्हें चारों ओर से घेरकर उनपर नोट उड़ाने लगे.