पेट्रोल की बेकाबू कीमतों पर देशभर में हाहाकार है, लेकिन केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस इसके बचाव में सामने आ गए हैं. अल्फोंस ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में कहा है कि पेट्रोल पर टैक्स जानबूझकर ज्यादा लगाया गया है. क्योंकि इसका उपयोग ऐसे लोग करते हैं जो भूखे नहीं मर रहे. ये टैक्स गरीबों के कल्याण के लिए है.