भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है, लेकिन भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पेट्रोल यहां के मुकाबले सस्ता मिल रहा है इसी वजह से लोगों ने सीमा पर इसकी तस्करी शुरू कर दी है. नेपाल में पेट्रोल करीब 69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जो कि भारत के मुकाबले करीब 13 रुपये सस्ता है. बिहार और यूपी के कुछ सीमावर्ती इलाकों में लोग पेट्रोल लेने के लिए सीमापार जा रहे हैं.
Prices of petrol and diesel are on the rise in India, but in Nepal, it is cheaper than India. Due to which people have started smuggling it on the border. In Nepal, petrol price is around rs 69 per litre, which is about 13 rupees cheaper than India. People in border areas of Bihar and UP are going to cross the border to take petrol.