उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय में पेट्रोल पम्प के मालिक और कर्मचारियों के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पम्प के मालिक को बुरी तरह से पीटता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कम तेल देने पर भड़के शख्स की कर्मचारियों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद मामला बढ़ गया और उसने मारपीट शुरू कर दी.