वैसे तो दिल्ली के मौसम का अपना कोई सेट पैटर्न नहीं है लेकिन घटती ठंड दिल्लीवालों को काफी राहत दे रही है. हालांकि इस बीच चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को थोड़ा-थोड़ा परेशान भी कर रही हैं. धूप अब निकलने लगी है और दिल्ली के समीपवर्ती राज्यों में भी बर्फ पिघलने लगी है.