उत्तर प्रदेश के एटा में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 25 बच्चों की मौत हो गई है. बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे. इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'यूपी के एटा जिले में हुए हादसे से नाराज हूं, दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं'. 'बच्चों की मौत पर संवेदना और प्रार्थना कि घायल बच्चे जल्दी स्वस्त हो जाएं'
स्कूल बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे. हादसा का कारण कोहरा बताया जा रहा है. पहले 15 बच्चों की मौत की खबर आई थी लेकिन यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने 25 बच्चों की मौत की पुष्टि की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा हादसे पर दुख जताया है.