साल बीत गया लेकिन पाकिस्तान का बुरा हाल बीतने का नाम नहीं ले रहा. नए साल की तक़रीरें हों या आपस में सलामती की दुआएं, हिंदुस्तान का खौफ़ पाकिस्तानी हुकूमत की हर बात से झलक रहा है. हिंदुस्तान में जो कुछ भी होता है वो पाकिस्तान में राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन जाता है. जिस तरह इमरान सरकार और उसके मंत्री, प्रवक्ता, एक्सपर्ट्स अपने बयानों में लगातार भारत भारत की रट लगाए रहते हैं उससे लगता तो यही है कि इस साल भी हिंदुस्तान के शौर्य का खौफ़ पाकिस्तान के मन से कम नहीं होने वाला. देखें ये खास प्रोग्राम.