प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को राष्ट्र के नाम संदेश में सभी अटकलों का जवाब दे दिया है. लॉकडाउन से तो अभी राहत मिलने वाली नहीं है, लेकिन सख्ती से राहत जरूर मिलेगी. पीएम के संबोधन में सबसे अहम था, 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज. कोरोना से जंग लड़ रहे देश के लिए पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश की जीडीपी का क़रीब दस फीसदी है. ये 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है. प्रधानमंत्री ने साफ किया इस आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों और किसान, मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही आर्थिक पैकेज भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा. 9 बज गए हैं में देखिए अब तक की बड़ी खबरें.