प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनानी- नाशरी के बीच देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुरंग को दिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमालय की कोख में यह सुरंग बिछाकर हमने हिमालय की रक्षा की है और इसके निर्माण में कश्मीरी युवाओं का पसीना लगा है.
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने घाटी के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वो पत्थर की ताकत को पहचानें. एक ओर जहां युवाओं ने पत्थर काटकर सुरंग का निर्माण किया है वहीं दूसरी ओर कुछ भटके नौजवान पत्थर फेंकने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं को टेररिज्म या टूरिज्म में से एक राह चुननी होगी.