नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. तीन साल के दौरान सरकार के काम का लेखाजोखा तो दिया हीसाथ ही सरकार का लक्ष्य और उसे पाने की कोशिश में उठाए जाने वाले कदम पर खुलकर बात की. मोदी ने ताल ठोंकी की तीन साल सरकार में रहने के बावजूद अब तक कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र कर सरकार की पीठ ठोंकी.