गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. राजनीतिक पार्टियां प्रचार में अपनी जान फूंक रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के धर्मपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, पार्टी नहीं कुनबा है और हमारे लिए देश बड़ा है. उन्होंने ये भी कहा कि बादशाह को पता होता है कि उसकी औलाद को ही तख्त मिलेगा. मोदी ने ये भी कहा कि औरंगजेब राज उन्हें मुबारक हो.