मंगलवार को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. चंडीगढ़ में योग दिवस के कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए. अपने संबोधन में योग की महत्ता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महज क्रिया नहीं, बल्कि शरीर को स्वस्थ्य रखने की विधि है. पीएम ने कहा कि योग को मोबाइल की तरह अपने जीवन में शामिल कर लें.