लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर शनिवार को केरल पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां के त्रिसूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. संबोधन में मोदी ने कहा कि विपक्षी नेता कहते हैं कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला, फिर भी मोदी धन्यवाद के लिए गए. जो हमें जिताते हैं वो भी हमारे हैं, जो चूक गए हैं वो भी हमारे हैं. केरल मेरे लिए उतना ही है जितना बनारस है.
Prime Minister Narendra Modi visited Kerala on Saturday. PM Modi addressed party workers in Guruvayur to thank them for their work despite BJP failing to win a single seat in the state that was swept by the Congress. Addressing a public meeting, PM Modi said that people wonder why he is visiting Kerala even when the state didn't vote for him. What was special in his speech, Watch video.