पीएम मोदी अपने मेघालय दौरे के आखिरी दिन खासी समुदाय के आदिवासियों के गांव मॉफलांग पहुंचे. इसे एशिया का सबसे स्वच्छ और साफ-सुथरा गांव माना जाता है. मोदी ने गांव में खासी समुदाय के लोगों के साथ चाय की चुस्कियां भी ली.