प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिन के विदेश दौरे पर हैं. जापान में आज पीएम मोदी हिरोशिमा पीस मेमोरियल पहुंचे और परमाणु हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. ये पार्क न्यूक्लियर अटैक के पीड़ितों की याद में बनाया गया है. दरअसल, हिरोशिमा परमाणु हमले का गवाह रहा है. 6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था.
Prime Minister Narendra Modi is on a six-day foreign tour. PM Modi reached Hiroshima Peace Memorial in Japan today and paid tribute to those killed in the nuclear attack. This park has been built in memory of the victims of the nuclear attack.