शांति निकेतन में एक और वाकया हुआ. यहां पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और सीएम ममता बनर्जी फोटो सेशन में पहुंचे. इसी दौरान गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी बार बार पीएम मोदी के आगे आ जा रहे थे. तभी सीएम ममता बनर्जी ने लगभग धक्का देते हुए पीएम मोदी के आगे से गवर्नर को हटा दिया. हालांकि सीएम ममता बनर्जी के हावभाव से ऐसा लगा कि ऐसा उन्होंने मजाकिया अंदाज में किया, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट साफ झलक रही थी.