देश में जारी कोरोना संकट और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच गुरुवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर संबोधित किया. इस बार पीएम मोदी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कोरोना आपदा को अवसर में बदलने का एक बार फिर से आह्वान करते हुए कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत को तेजी से आगे बढ़ाना है. पीएम मोदी ने इस बारे में एक मंत्र भी दिया कि इस अभियान को तेजी से कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. इस संबोधन के दौरान उन्होंने मर्सिडीज कार वाले का उदाहरण भी दिया. देखें ये वीडियो.
Delivering the inaugural address at the 95th Annual Plenary session of the Indian Chamber of Commerce (ICC) on Thursday, PM Modi said, We need to support each other and especially those who are small-time craftsmen and workers... when a street vendor sees that someone driving big cars like a Mercedes or other stops to buy goods from their stall, it gives them confidence and pride... it motivates them to do more and grow their business. Watch the video.