प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम के तट पर शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे. वीडियो में देखें कैसे प्रधानमंत्री खुद महाबलीपुरम के तट पर से कूड़-कचरा उठा रहे हैं. पीएम मोदी फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हैं जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on Saturday lend a helping hand in cleaning up the Mamallapuram beach. In a video, tweeted by the official Twitter handle of PM Modi, he can be seen plogging. He is seen collecting plastic while jogging on the beach and and putting it in a bag which he later handed over to a hotel staff standing nearby. Watch video here.