पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक रैली को संबोधित करने ओडिशा के बालासोर पहुंचे. पीएम ने कहा कि इस धरती में भविष्य के भारत के सपने पल रहे हैं. यह भगवान जगन्नाथ की धरती है, यहां की जनता ने सरकार को जज्बा दिया है. मोदी ने कहा कि बालासोर से नमक सत्याग्रह ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया.