प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर शाम अमेरिका दौरे से दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और कहा कि आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. इसी दौरान उन्होंने तीन साल पहले की 28 सितंबर की रात का भी जिक्र किया.
Prime Minister Narendra Modi arrived India on Saturday after concluding seven day US visit. PM Modi after landing in Delhi first of all paid tribute to soldiers on the third anniversary of the surgical strike conducted by the Indian Army on terrorist camps in PoK.