ये ना तो रैली थी और ना ही जनसभा, ना तो रोड शो था और ना ही मुहल्ला बैठक. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्वाव पढ़ना था, लेकिन समझने वाले समझ रहे थे कि इस प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से दिल्ली दूर नहीं है. मोदी ने सरकार की गति के बहाने बता दिया कि उनकी सरकार ने दिल्ली की 17 अवैध कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को उनके घर का हक दे दिया. मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दिल्ली के सबसे अहम वोट बैंक की दुखती नब्ज पर हाथ रख दिया. मोदी ने अल्पसंख्यकों की चर्चा की और 1984 सिख विरोधी दंगों की याद दिलाते हुए कांग्रेस पर सवालों की बारिश कर दी. देखिए वीडियो.
Speaking in the Lok Sabha, PM Modi discussed the minorities and reminded the 1984 anti-Sikh riots and bombarded questions on the Congress. PM Modi also mentioned about the ownership rights of unauthorised colonies of Delhi. Watch video.