प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi ) ने सोशल मीडिया (Social Media) से संन्यास लेने का खुलासा आखिरकार कर ही दिया है. पीएम ने एक ट्वीट कर सोमवार को कहा था कि वह Facebook, Twitter समेत सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं. इसके बाद आभासी दुनिया (Virtual world) यानी सोशल मीडिया में खलबली मच गई. उन्हें लाखों लोगों ने संदेश के जरिये अपना फैसला बदलने की अपील कर डाली. ऐसे में सभी को रविवार का इंतजार था, जब पीएम के अगले कदम की घोषणा की जानकारी दुनिया को मिले. लेकिन इस बीच, आज मंगलवार को पीएम मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में इसके पीछे का कारण भी बता दिया है. उन्होंने कहा कि वह महिला दिवस (International Women's Day) के दिन अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं के देना चाहते हैं.
As India was scratching its head over a cryptic tweet by Prime Minister Narendra Modi saying he may soon go on a social media detox, the prime minister has finally cleared the air behind his decision. And it is all about celebrating women on the occasion of Womens Day Taking to Twitter a day after the internet-breaking declaration, PM Modi said, This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life and work inspire us.