बुलेट ट्रेन से 2 घंटे में अहमदाबाद से मुंबई का सफर किया जा सकेगा. हिंदुस्तान ये सपना सालों से देखता आ रहा है. आज इस सपने को हकीकत की जमीन पर लाया जाएगा. बुधवार आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे देश की पहली बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करेंगे. भारत और जापान के बीच दोस्ती की बुलेट ट्रेन की नींव 12 दिसंबर 2015 को हुए करार के साथ रखी गई थी.