प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सऊदी अरब में होने वाले तीसरे फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम में हिस्सा लेने के लिए रियाद पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने किंग सलमान और जॉर्डन के किंग से भी मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर के मसले और निवेश के हिसाब से पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. रियाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए नए रास्ते ढूंढना जरूरी है. सऊदी अरब से भारत का नाता काफी पुराना है. सुनें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
Prime Minister Narendra Modi, who is on a 2-day visit to Saudi Arabia, on Tuesday said that India has become the 3rd largest start-up ecosystem in the world. He invited global investors to benefit from the India start-up ecosystem. Addressing the Future Investment Initiative (FII) in Riyadh, he said, Our relation with Saudi Arabia is several years old. Our ancient relations has built a strong foundation for our strategic partnership. Watch this report.