पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. आज के उनके कार्यक्रम का आगाज सूरत में पाटीदार आरोग्य ट्रस्ट के सुपर स्पेशिलिटी किरण अस्पताल के उद्घाटन से हुआ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं हर दिन हर दिन ऐसा काम करता हूं कि कोई न कोई नाराज हो ही जाता है. अब दवाई बनाने वाली कंपनियां जो पैसे ज्यादा लेते थे, उन्हें बुलाया और पूछा कि कितनी लागत लगती है. हमने पूछा कि जो दवाई 1200 रुपये में मिलती थी वह 80 रुपये में कैसे मिले. हमें 700 तरह की दवाइयों को सस्ता किया. अब सोचिए दवाई बनाने वाले मुझसे कितने नाराज होंगे. मोदी सरकार ने हेल्थ पॉलिसी जारी की है. हमारी सरकार ने स्टेंट के दाम कम करवाएं.