पीएम मोदी पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि - देशवासियों को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देने से पहले पाकिस्तान को बता दिया गया था कि - वहां लाशें पड़ी होंगी..हटा सको तो लो ... लेकिन पाकिस्तान के अफसर फोन पर आने से डरते रहे . उन्होंने कहा कि- टेररिज्म एक्सपोर्ट करने वालों के लिए ये संदेश है कि हिंदुस्तान बदल गया है.