कोरोना से संक्रमण के संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को सेवा भाव का मंत्र दिया है. बुद्ध पूर्णिमा पर मोदी ने दुनिया भर को भारत से मदद का भरोसा दिया. कोरोना योद्धाओं का सम्मान और संकट काल में मोदी ने देश दुनिया को बताया कि ये कठिन वक्त साथ साथ सामना करने का है और भारत इस मुहिम में अपनी जिम्मेदारियों के साथ सबसे आगे रहेगा. देखें आज सुबह.