मोदी मंत्रिमंडल में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. अमित शाह को गृह मंत्रालय और एस. जयशंकर को विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा राजनाथ सिंह को रक्षा, निर्मला सीतारमण को वित्त, नितिन गडकरी को परिवहन, नरेंद्र तोमर को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.
President Ram Nath Kovind has announced the list of ministries on the advice of Prime Minister Narendra Modi on Friday. Amit Shah gets the Home Ministry replacing Rajnath Singh while Rajnath Singh will be replacing Arun Jaitley as the Finance Minister. Watch the video for the full list.