अचानक लेह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को सख्त संदेश दिया है. भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है. अब विकासवाद का समय आ गया है. तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है. विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.
In a strong message to China, Prime Minister Narendra Modi on Friday said that the era of expansionism is over, and history is proof that expansionists have either lost or were forced to turn back. Watch the video for more information.