राज्यसभा में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां अर्थव्यवस्था के विषय में चर्चा हुई. देश में निराश होने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के जो बेसिक मानदंड है, उनमें आज भी देश की अर्थव्यवस्था सशक्त है, मजबूत है और आगे जाने की ताकत रखती है. पीएम मोदी ने कहा कि निराशा देश का भला कभी नहीं करती, इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात का सुखद परिणाम यह हुआ कि जो विरोध करते हैं, उन्हें भी 5 ट्रिलियन डॉलर की बात करनी पड़ती है. मानसिकता तो बदली है हमने. देखें ये वीडियो.
PM Narendra Modi while speaking in Rajya Sabha said that even today, the Indian economy is strong by all standards. It is inherently strong. I want this Parliament session will be used to discuss budget and all economic issues. I ask everyone to participate in this discussion.