देश में कोरोना के कहर के बीच 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन. पीएम मोदी ने एक बार फिर देश वासियों को संबोधित करते हुए दी जानकारी. पीएम मोदी के कहा- 20 अप्रैल तक देश में हर जिले, शहर,कस्बे और थाने को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन के पालन पर होगी नजर. पीएम मोदी ने कहा- लॉकडाउन की अग्नि परीक्षा में जो क्षेत्र सफल होंगें. जहां कोरोना के मरीजों की तादाद कम होगी, वहां सशर्त कुछ छूट दी जा सकती है.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday announced that the lockdown in India due to the Coronavirus pandemic has been extended till May 3 and asked citizens to adhere to the restrictions for a few more weeks in order to contain the deadly virus.