कोराना के महासंकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. गरीब मुल्क हो या अमीर सबको कोराना से लोहा लेना पड़ रहा है. लेकिन इस महाजंग में पीएम मोदी ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कोरोना से जंग में मोदी को नंबर वन माना है. एक अमेरिकी कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे अग्रणी नेता माना है. मॉर्निंग कंसल्ट नाम की ग्लोबल टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनी ने मिड मार्च में एक सर्वे कराया. इस सर्वे में दुनिया ने पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा और प्रभावशाली नेता माना है.
Prime Minister Modi number has been ranked as number one leader in combating the coronavirus pandemic in India by a US-based research company. The data research company named Morning Consult Agency of United States of America has claimed that PM Modi is number one in dealing with COVID-19 outbreak.