कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया. तिरंगा फैराने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश में हर व्यक्ति को वैक्सीन कम से कम समय में मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi while speaking on the occassion of 74th Independence Day said that there are 3 corona vaccines under development in India. He also added that India will start mass production of vaccines once we get a green signal from scientists. Watch the video for more information.